टीम इंडिया के खिलाफ ऋषभ पंत ने जड़ी फिफ्टी, उमेश की गेंद पर स्कूप शॉट खेल जड़ा छक्का..Video

नई दिल्ली: टीम इंडिया के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की ODI सीरीज में कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे. इस सीरीज में वे महज 58 रन ही बना सके थे, इसके बाद उनकी जमकर आलोचना होने लगी थी. लेकिन, अब वॉर्मअप मैच में अर्धशतक लगाकर पंत ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया एक प्रैक्टिस मैच खेल रही है. यह मुकाबला इंग्लिश क्लब लिसेस्टरशायर के खिलाफ खेला जा रहा है. मैच में सभी भारतीयों को मौका मिल सके, इसके लिए चार खिलाड़ियों को लिसेस्टरशायर की टीम से खिलाया जा रहा हैं. 

 

  इन खिलाडियों में ऋषभ पंत भी हैं. उन्होंने मैच के दूसरे दिन यानी (शुक्रवार) को अपनी ही टीम इंडिया के खिलाफ फिफ्टी लगाई. पंत ने 87 बॉल पर 76 रन बनाए. इस दौरान पंत ने एक छक्का और 14 चौके जड़े. यह एक छक्का पंत ने उमेश यादव की गेंद पर स्कूप-फ्लिक्स शॉट के साथ लगाया. पंत का यह शॉट देख फैन्स भी दंग रह गए और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. पंत ने उमेश यादव की इस हेंड पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. पंत जब 45 रन पर खेल रहे थे, तब उन्होंने यह छक्का लगाया था. यही नहीं, पंत ने उमेश के अलावा मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडे़जा की गेंदों पर भी रन बनाए. पंत ने शमी की बॉल पर कवर ड्राइव लगाते हुए बेहतरीन चौका जड़ा.

 

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली पारी में 8 विकेट पर 246 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. इसके बाद लिसेस्टरशायर टीम को 244 रनों पर ही रोक दिया. इस प्रकार टीम इंडिया ने पहली पारी में दो रनों की मामूली बढ़त ले ली थी. मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 80 रन बना लिए हैं. हनुमा विहारी (9) और श्रीकर भरत (31) क्रीज़ पर मौजूद हैं.

सुरेंद्र सिंह मेमोरियल निशानेबाजी प्रतियोगिता में मनु ने अपने नाम किए दो गोल्ड

मेजबान भारत अपने पहले मैच में टीम से करेगा कड़ा मुकाबला

भारतीय महिला फुटबॉल टीम के सामने होगी अमेरिका की चुनौती

 

Related News