नई दिल्ली : आईपीएल टीम के दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाडी ऋषभ पंत की खेल भावना और जज्बे को आज हर कोई सलाम करता है. और ऐसा हो भी क्यों ना उन्होंने अपने पिता के निधन के चंद दिनों बाद ही अपनी टीम के प्रति ज़िम्मेदारी को समझते हुए टीम में वापसी की. वही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 15 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीतकर पिता की तेरहवी करने के लिए अपने घर रुड़की रवाना हुए. पंत कल सुबह ही अपने घर पहुंचे और पिता की तेरहवीं में शामिल हुए. वह दोपहर में हुई पूजा का हिस्सा बने. बता दे पिता के निधन से दुखी पंत ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में 56 रनो की पारी खेली जिसमे चार छक्के और तीन चौके शामिल है. वही पिता की तेरहवीं में ऋषभ अपने कोच अवतार सिंह और इंद्रदत्त के साथ कुछ देर बैठे. उसी दौरान की ऋषभ की आंखें भीग गई, और वहा मौजूद लोग उन्हें दिलासा देने लगे. ऋभष एक कमरे में ही बैठे रहे. पूजा समाप्त होने के बाद शाम को वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए. चोट से उभरने के बाद विराट की शानदार वापसी सहवाग को इस गेंदबाज से लगता था सबसे ज़्यादा डर सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज: हमवतन श्रीकांत को हराकर बी.साई प्रणीत बने विजेता Vivo IPL 2017 से जुडी ताजा खबरें