मैं गलत वक्त पर सही बंदे की तरह था....

ऋषि कपूर अब तो उनके विवादित बोल के बाद अब तो उनकी आत्मकथा पर लिखी किताब 'खुल्लम खुल्ला ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' भी उन्ही की राह पर चतले हुए विवादों में चल रही है. अभी जिस प्रकार से रणबीर के पापा यानि ऋषि कपूर ने अपनी किताब में बहुत से ऐसे राज का भी खुलासा किया है जिसको कोई नही जानता है.

भला ही वह उनके पुरस्कार को खरीदने का हो या फिर दाऊद के साथ में उनका चाय पीना हो अब फिर से ऋषि ने कहा है कि भारतीय फिल्म उद्योग में एक्शन करने वाले अभिनेताओं के बीच एक रोमांटिक हीरो के रूप में वह ऐसे थे जैसे ‘‘गलत वक्त पर सही बंदा.’ 64 वर्षीय ऋषि कपूर ने कहा है कि,‘‘मैं फिल्मों में ऐसे वक्त आया जब यहां एक्शन का बोलबाला था.

जब मैंने काम छोड़ा तब रोमांटिक फिल्मों का दौर था. एक्शन फिल्मों के दौर में जमे रहने का श्रेय मुझे ही जाता है.’ उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म बॉबी के बाद मुझे एक संपूर्ण करियर बनाना था लेकिन मुझ पर रोमांटिक हीरो का ठप्पा लगा दिया गया. जब फिल्मों में अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना जैसे एंग्री यंग मैन की छवि वाले हीरो का वर्चस्व था तब यहां मैं गलत वक्त पर सही बंदे की तरह था.’’

ऋषि ने भी बोला, भंसाली पर खोला

जब ऋषि को राकेश रोशन ने कहा: तुम्हारा कोई करियर नहीं है....

ऋषि कपूर ने किया खुलासा, क्यों लिखी ऑटोबॉयाग्रफी

 

Related News