आरके स्टूडियो से जुड़ी यादों पर ऋषि कपूर ने दुःख जताया...

शनिवार को ही बॉलीवुड के सबसे पुराने स्टूडियोज में से एक 'आरके फिल्म स्टूडियो' में आग लग गयी थी. जिसके बाद स्टूडियो के मालिक 'ऋषि कपूर' ने दुःख जताया है. स्टूडियो में लगी आग के कारण वहां बनी फिल्मों की यादे और कॉस्ट्यूम्स के नुकसान के कारण ऋषि कपूर बेहद दुखी है. स्टूडियो के मालिक और राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा कि, 'स्टूडियो तो फिर से बनाया जा सकता है, लेकिन आर.के. फिल्मों की यादों और कॉस्ट्यूम्स की अपूरणीय क्षति सभी के लिए दुखद है. आग ने इसे छीन लिया.'

दूसरे ट्वीट में ऋषि ने कहा कि, 'हमने प्रतिष्ठित स्टेज-1 खो दिया है. शुक्र है कि कोई भी हताहत या घायल नहीं हुआ.' आपको बता दे इस हादसे में स्टूडियो के ख़ास शूटिंग स्थलों में से एक डांस रियलिटी टीवी शो ‘सुपर डांसर सीजन 2’ का सेट पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. लेकिन अच्छी बात तो यह है कि उस समय स्टूडियो में शूटिंग नहीं चल रही थी.

आरके फिल्म स्टूडियो से बॉलीवुड का गहरा लगाव है. यहाँ बॉलीवुड की कई ख़ास फिल्मो की शूटिंग हो चुकी है. ‘बरसात’ (1949), ‘आवारा’ (1951), ‘बूट पॉलिश’ (1954), ‘श्री 420’ (1955) और ‘जागते रहो’ (1956) जैसी शानदार फिल्में आरके स्टूडियो ने ही बॉलीवुड को दी हैं. साथ ही कुछ ख़ास फिल्मे जैसे ‘जिस देश में गंगा बहती है’ (1960), ‘मेरा नाम जोकर’ (1970), ‘बॉबी’ (1973), ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ (1978), ‘प्रेम रोग’ (1982), ‘राम तेरी गंगा मैली’ (1985) जैसी कई फिल्में भी आरके स्टूडियो की ही देन है.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

कंगना जल्द ही जेल जाएगी, आदित्य पंचोली

अब ऐसी दिखती हैं 'उतरन' की छोटी तपस्या, हो चुकी हैं अब बड़ी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को बैन करने की उठी मांग

 

Related News