होल्कर स्टेडियम इंदौर में एक बार फिर राइजिंग पुणे के कप्तान एस स्मिथ ने अपना जलवा दिखा दिया. रहाणे ने जहाँ 15 गेंदों पर 19 रन बनाये वही स्मिथ ने 27 गेंदों पर 26 रन बनाये. वही इस IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाकर RPS को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की. तथा किंग्स XI को 164 रनो का टारगेट दिया. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा की प्रीति ज़िंटा की टीम पंजाब XI ये इस टारगेट तक पहुंच पाती है या नहीं.. वैसे हम आपको यह बता दे कि पिछले कुछ दिनों से 'किंग्स XI पंजाब' ने इसी मैदान पर प्रेक्टिस भी की है. वैसे पंजाब ने अपनी शुरुआत तो अच्छी की है. उम्मीद की जा रही है किंग्स XI पंजाब, पुणे पर भारी पड़ेगी. साथ ही पंजाब की बल्लेबाजी के समय चिलचिलाती धुप भी कम हो जाएगी. जिसका पूरा फायदा पंजाब को मिल सकता है. IPL 2017: इंदौर ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पटानी का जलवा, जमकर थिरकी..... बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पासपोर्ट साइज फोटोज हो रही हैं वायरल Movie Review: एक प्रेरणादायक के साथ सच्ची कहानी है..'पूर्णा' एक महीने में कितना कमाते है स्टार्स के पीछे नाचने वाले डांसर्स Vivo IPL 2017 से जुडी ताजा खबरें