पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कई बिमारियों से जूझ रहे थे लेकिन इसी के साथ उन्हें एक और बीमारी हो गई है. किडनी फेल्योर, डायबिटीज, दिल की बीमारी, प्रोस्टेट जैसी बीमारी उन्हें पहले से थी और अब नई बीमारी के चलते रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है लालू को बार बार चक्कर आ रहे हैं जिसके चलते उन्हें भर्ती कराया गया है. शुक्रवार से शनिवार तक आरजेडी सुप्रीमो को दो-दो बार चक्कर आ चुके हैं वहीं एक बार वो बाथरूम में गिरते भी बचे हैं. इसी खबर के चलते लालू की बेटी और दामाद उनसे रिम्स में मिलने पहुंचे हैं और इसके अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रमई राम भी उनकी हालत जानने पहुंचे हैं. लालू यादव के घर बजेगी शहनाई, लोकसभा चुनाव बाद तेजस्वी बनेंगे दूल्हा IRCTC घोटाला : लालू परिवार को बड़ी राहत, राबड़ी और तेजस्वी को मिली जमानत रिम्स में भर्ती लालू यादव को अब तक कई बार चक्कर आ चुके हैं जिस पर डॉक्टर्स का कहना है कि आरजेडी अध्यक्ष की सेहत ठीक नहीं है जिसके कारण उन्हें ये चक्कर आ रहे हैं. करीब 15 बिमारियों से जूझ रहे लालू का नर्वस सिस्टम भी बिगड़ चुका है जिसके कारण उन्हें एक के बाद एक मुसीबत आ रही है यानि चक्कर आ रहे हैं. इन बिमारियों के कारण उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है. अस्पताल के सूत्र ने बताया कि, लालू यादव का अनियंत्रित ब्लड शुगर की भी चपेट में हैं जिसके कारण उनके नर्वस सिस्टम पर असर पड़ रहा है जिसके कारण वो एक बार बाथरूम में गिरते-गिरते बचे हैं. डॉक्टर ने इसे ऑटोनोमिक न्यूरोपैथी नाम की बीमारी का नाम दिया है. इसमें ब्रेन को ब्लड कम सप्लाई होता है, और मरीज को चक्कर आने लगते हैं. जब भी वो बिस्तर से उठने की कोशिश करते हैं, उन्हें चक्कर आना शुरू हो जाता है. खबरें और भी.. IRCTC घोटाला : लालू यादव समेत पुरे परिवार की पेशी आज