योगी सरकार के एंटी रोमियो अभियान के समर्थन में आए RJD विधायक

पटना : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मनचलों के खिलाफ एंटी रोमियो अभियान चला रखा है. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक इलियास हुसैन ने योगी सरकार के इस कदम की प्रशंसा कर एंटी रोमियो अभियान को पूरे देश में चलाए जाने की मांग की है.

उल्लेखनीय है कि डेहरी ऑन सोन से आरजेडी विधायक को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की यह कोशिश बहुत पसंद आई. उन्होंने योगी सरकार के इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि रोमियो पर नियंत्रण करना जरूरी है इसलिए बिहार में ही नहीं, केंद्रीय स्तर पर एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन कर देशभर में इस अभियान को लागू किया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि यूपी में चुनाव के दौरान भाजपा ने घोषणापत्र में एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाने की बात कही थी. भारी बहुमत से जीतने के बाद बनी योगी सरकार ने तुरंत इस पर अमल किया और प्रदेशभर में पुलिस सड़कों, पार्कों, स्मारकों और घूमने-फिरने वाले इलाकों में एंटी रोमियो अभियान चलाकर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.सरकार के इस प्रयास को जनता द्वारा पसन्द किया जा रहा है. खास तौर से लड़कियों ने राहत की साँस ली है. यह भी पढ़ें

विदेशी छात्रों से मारपीट के मामले में योगी के मंत्री करेगे कार्यवाही

सीएम योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो भेजने वाला गिरफ्तार

Related News