पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, पूछा आरके नगर में बांटा रुपया सफ़ेद था ?

नई दिल्ली : तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धन के इस्तेमाल की खबरों के बाद निर्वाचन आयोग ने बुधवार को होने वाले उपचुनाव को रद्द कर दिया. इस पर अब पूर्व वित्तमंत्री मंत्री और कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम(P Chidambaram) ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या नोटबंदी के उनके फैसले से वांछित परिणाम हासिल हुआ है.

बता दें कि पी चिदंबरम ने एक ट्वीट कर कहा कि हमें बताया गया था कि नोटबंदी से काले धन पर लगाम लग गई है. आर के नगर में बांटा गया धन क्या सफेद धन था? चुनाव आयोग ने तमिलनाडु के आर के नगर विधानसभा क्षेत्र में 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि धनबल के इस्तेमाल के जरिए पार्टियों ने चुनावी प्रक्रियाओं को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा था कि इस कदम से काले धन पर अंकुश लगाने के अलावा कई अन्य सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धन के इस्तेमाल की खबरों के बाद निर्वाचन आयोग ने यहां बुधवार को होने वाले उपचुनाव को रद्द कर दिया.

यह भी देखें

PMO के बाहर तमिलनाडु के किसानों ने किया न्यूड प्रोटेस्ट

नोट के बदले वोट के मद्देनजर तमिलनाडु का उप चुनाव रद्द

 

Related News