नोट के बदले वोट के मद्देनजर तमिलनाडु का उप चुनाव रद्द

नई दिल्ली : एआईडीएमके द्वारा नोट के बदले वोट हासिल करने की आशंकाओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने तमिलनाडु के आर के नगर विधानसभा उपचुनाव को रद्द कर दिया है. बता दें कि जयललिता के निधन के कारण रिक्त हुई इस सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होने वाला था.

गौरतलब है कि इसी शुक्रवार को आयकर विभाग ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के यहां छापा मार करोड़ों की संपत्ति जब्त की थी. जांच में पता चला है कि एआईडीएमके इस उपचुनाव में मतदाताओं के बीच रुपए बांटकर उनका वोट प्राप्त करनेवाली थी. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों ने जांच के बाद चुनाव आयोग को बताया कि एआईएडीएमके अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए यहां पर 89 करोड़ मतदाताओं के बीच बांटने की तैयारी में है.आयकर विभाग की यह रिपोर्ट मिलने के बाद चुनाव आयोग ने 12 अप्रैल को होनेवाले आरके नगर के उपचुनाव को स्थगित कर दिया.

स्मरण रहे कि तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की मृत्यु के कारण रिक्त हुई आर के नगर सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. यहां से शशिकला का भतीजा दिनाकरन एआईएडीएमके का उम्मीदवार हैं. वहीं खुद शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद है.

यह भी देखें

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री के यहाँ छापा, 85 करोड़ मूल्य का सोना और साढ़े चार करोड़ बरामद

पन्नीरसेल्वम खेमे के नेता ने माँगा वोट ऐसे अजीबोगरीब तरीके से

 

Related News