उदयपुर-अहमदाबाद हाई-वे पर सड़क हादसा

साल के सड़क हादसों के आकड़ो में लगातार बढोत्तरी जारी है. खबर  उदयपुर-अहमदाबाद हाई-वे से आ रही है. जहा एक तेज गति से आ रहा एक ट्रक चार लोगो की मौत का कारण बन गया. उदयपुर-अहमदाबाद हाई-वे पर आज दोपहर खेरवाड़ा टोल नाके के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान तीन दुपहिया वाहन इसकी चपेट में आ गए. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की स्पीड अधिक होने से चालक उसे नियंत्रित नहीं कर पाया. ऐसे में ट्रक ने 3 दुपहिया वाहन चालकों को चपेट में ले लिया. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हटवाने के लिए क्रेन की सहायता ली. इस सब में काफी मशक्कत करनी पड़ी और इससे यहां यातायात बाधित भी रहा. जिसे काफी देर तक पसीना बहाने के बाद पुलिस ने पुनः शुरू करवाया.

अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे के शिकार 4 लोगों के शव को बाहर निकलवाया और खेरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाया है.

 

यहाँ सालो से सड़क पर है शिक्षा का मंदिर

भारतीय सड़कों पर वापस आ रही दमदार BSA मोटरबाइक्स

ओपन रोड पॉलिसी अपनाने का सुझाव

दिल्ली के इस व्यस्त फ्लाईओवर में आई बड़ी दरार

Related News