जगदलपुर : शहर के समीप परपा थाना क्षेत्र के पंडरानी में गुरुवार रात हुए सड़क हादसे में दो व्यापारी दोस्तों की मौत हो गई थी। जबकि एक दोस्त घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। हादसा केशकाल से लौटने के दौरान कार के पेड़ से टकराने के कारण हुआ। बता दें इससे पहले भी शहर में इस तरह की कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है. एक बार फिर सेल्फी ने ली युवक की जान, हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा प्राप्त जानकारी के अनुसार, इवेंट कंपनी संचालक नए बस स्टैंड निवासी प्रदीप खत्री, प्रॉपर्टी डीलर आयुष जायसवाल और अनुपमा टॉकीज के पास रहने वाले टॉकीज के मालिक का बेटा तुषार गुरुवार को होली खेलने के बाद एक साथ ही कार से केशलूर किसी काम से गए थे। वहां से वापस लौटते समय रात करीब 11 बजे उनकी कार अचानक पंडरानी में मोटर्स के पास मोड़ पर पेड़ से टकरा गई। कार तुषार चला रहा था। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। जम्मू कश्मीर: पिछले 24 घंटों में मारे गए 7 आतंकी, एनकाउंटर अब भी जारी जोरदार थी गाड़ियों की टक्कर प्रतयक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार एक ओर से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका इंजन निकलकर करीब 10 मीटर दूर जा गिरा। हादसे में प्रदीप और आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तुषार की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ दोस्त भी घटनास्थल पर पहुंच गए। घायल तुषार को मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन हालत गंभीर देख उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। Amazon पर 1 सप्ताह तक चलेगी Apple की सेल, iphone पर 18 हजार तक डिस्काउंट माँ देती रही खुदा-नबी का वास्ता, लेकिन नहीं पसीजा आतंकियों का दिल, कर दी 12 वर्षीय मासूम की हत्या जम्मू कश्मीर: जवानों ने आतंकियों के खून से खेली होली, चार को किया ढेर