ऊना : जिले में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ऊना जिले के ईसपुर मोड़ पर पिकअप और एचआरटीसी बस की टक्कर हो गई। हादसे में दो की मौके पर मौत बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर है। घायलों को एंबुलेंस से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है। अंबाला-राजपुरा हाईवे पर ट्रक और टेंकर की भिड़ंत से लगी आग, घंटों तक बाधित रहा ट्रैफिक इस तरह हुआ हादसा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बोलेरो पिकअप में सवार लोग पीर निगाह से माथा टक्कर जयंतीपुर अमृतसर लौट रहे थे। बता दें इससे पहले भी शहर में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. वही इससे पहले भी कल इस तरह का एक सड़क हादसा शहर के पास हुआ था जिसमें कई लोगों की जान गयी थी. वही अब प्रशासन इन हादसों को रोकने के लिए व्यापक कदम उठाने की बात कर रहा है. बिजली के तारों से टकराया पेट्रोल पंप पर खड़ा टेंकर, जिंदा जला युवक अन्य हादसे में ट्रक जला इसी के साथ अंबाला में देवीनगर सब्जी मंडी के पास अंबाला-राजपुरा हाईवे पर सुबह 8 बजे ट्रक और कैंटर की भिड़ंत से आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि दाेनाें ट्रक बुरी तरह जल गए। दाे घंटे तक दाेनाें तरफ का ट्रैफिक बाधित रहा। यही नहीं दिल्ली से अमृतसर की तरफ जा रही सदा-ए-सरहद बस भी जाम के बीच में फंस गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस के काफी प्रयासाें के बाद आग पर काबू पाया गया। चंदौली के पेपर मिल में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान देर रात शिमला के दो मंजिला मकान में लगी आग, हुआ भारी नुकसान जयपुर की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, रुक-रुककर होते रहे ब्लास्ट