पौड़ी : शहर में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। गुमखाल लक्ष्मणझूला मोटर मार्ग पर सिलोगी के निकट मंगलवार सायं एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। मृतक आपस में रिश्तेदार थे, और शादी-समारोह में भाग लेने रीठाखाल से देहरादून जा रहे थे। त्रिपुरा पश्चिम के 168 मतदान केंद्रों पर 12 मई को दोबारा होगा मतदान इस तरह हुआ दर्दनाक हादसा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व पुलिस के अनुसार मंगलवार सायं एकेश्वर प्रखंड के कुरख्याल निवासी कुलदीप रावत पुत्र रेवत सिंह (42) और पोखड़ा ब्लाक के मेलगांव निवासी देशबंधु (60) पुत्र रिजाब सिंह, कोमल (11) पुत्री विश्वबंधु एवं मानू (7) पुत्र विश्वबंधु कार से देहरादून शादी में जा रहे थे। कार सिलोगी से दो किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। एकांत होने से दुर्घटना का पता नहीं चल पाया। बुधवार सुबह परिजनों द्वारा खोजबीन किए जाने पर दुर्घटना का पता लगा। राफेल अवमानना केस : बिना किसी शर्त के SC से राहुल ने मांगी माफी जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में कार सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कोमल और मानू भाई-बहन, देशबंधु उनके ताऊ और कुलदीप फुफेरा भाई था। सूचना पर मौके पर पहुंची लैंसडाउन और गुमखाल पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से निकालकर पीएम के लिए कोटद्वार भिजवाया। पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम ने बोला नक्सलियों के कैंप पर धावा, तीन नक्सली ढ़ेर बड़ा हादसा टला, उड़ान भरते समय रनवे से आगे निकला भारतीय वायुसेना का विमान जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को भी शुरू हो जाएगी सिविल वाहनों की आवाजाही