कार और ट्राले की जोरदार भिड़ंत के बाद दो लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम

नारनौल : शहर के हिसार-जयपुर हाइवे पर नांगल चौधरी के नजदीक एक कार और ट्राले की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना शनिवार दोपहर की है। हादसे में सास-बहू की मौके पर मौत हो गई। गाड़ी में सवाल अन्य तीन लोग घायल हैं। सभी शोक जताने रिश्तेदारी में जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

नर्मदा के मछुआरों ने लगाई पीएम मोदी से खून भरी गुहार   इस तरह हुआ दर्दनाक हादसा 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सहदअलीपुर गांव के पांच लोग कार में सवार होकर किसी रिश्तेदारी में शोक जताने जा रहे थे। नांगल चौधरी के नजदीक उनकी कार की सामने से आ रहे ट्राले से जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें सवार सुमन (50) और उनकी बहू पूनम (21) की मौके पर मौत हो गई। तीन लोग घायल हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर है, उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। 2 का इलाज नारनौल के सिविल अस्पताल में चल रहा है। वहीं ट्राला चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार है। नांगल चौधरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुणे में ब्रेक फेल होने के बाद सीधे होटल में जा घुसी बस, बड़ा हादसा टला

अन्य हादसे में एक की मौत 

इसी के साथ बिलासपुर में बीच सड़क पर ट्रक खड़ा था। उसकी बैक लाइट भी नहीं जल रही थी। पीछे से आ रहे बाइक चालक को ट्रक नजर नहीं आया और वह उससे टकरा गया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मस्तूरी क्षेत्र में शुक्रवार की रात 9 बजे की है।

पटियाला में दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, कई घायल

पन्ना में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार, चार महिलाओं की मौत

राजस्थान : प्रदेश में अब भी जारी है आंधी और बारिश का दौर, आगे ऐसा रहेगा मौसम

Related News