आपस में भिड़े दो तेज रफ़्तार ट्रक, चार घायल एक गंभीर

धनबाद : शहर के टुंडी थाना क्षेत्र में टुंडी-गिरिडीह मुख्य पथ पर सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। इसमें चार लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है। सभी घायलों को धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। उधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रकों को सड़क से हटाकर थाना ले आई और यातायात सुचारू कराया।

राजस्थान के कुछ जिलों में अचानक बदला मौसम धूलभरी आंधी के साथ हुई बारिश

ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि टक्कर में एक ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह फंस गया था। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे ट्रक से निकाला गया और इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया। उन्होंने बताया कि एक ट्रक में चावल लदा था जबकि दूसरा ट्रक खाली था। चावल लदा ट्रक वर्दमान से गिरिडीह की ओर जा रहा था जबकि खाली ट्रक गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रहा था। 

सीएम भूपेश बघेल की सभा से कुछ घंटे पहले, नक्सलियों ने दो स्थानों पर किये आईईडी ब्लास्ट

बताया जा रहा है इसी दौरान कोलहर जोरिया के पास तीखे मोड़ के चलते दोनों ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवर समेत चार लोग घायल हो गए। बता दें इससे पहले भी कई बार शहर में इस तरह के हादसे हो चुके है. वही अब पुलिस इस पुरे मामले की जांच में जुट गयी है.

खेलते-खेलते टब में जा डूबी दो साल की बच्ची, मौत

नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में कई यात्रियों की अचानक बिगड़ी तबियत

फ्लाईओवर के लिए कुछ इस तरह शिफ्ट किया जा रहा, 21 साल पुराना 350 टन वजनी मंदिर

Related News