जींद : गुरुवार सुबह एक इनोवा गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, हादसा इतना भीषण था कि 6 युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 6 अन्य घायल हैं। इनमें 5 की हालत गंभीर है। इन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। मृतक और घायल सिरसा व यूपी के शामली के रहने वाले हैं। हादसा जींद-सफीदों रोड पर तलोड़ा खेड़ी गांव के पास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में हो सकती आंधी, तूफान के साथ बारिश कुछ इस तरह हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, सिरसा के 11 युवक 4 जून को शामली के पणत गांव में ईद मनाने गए थे। यहां जाने के लिए उन्होंने सिरसा से ही एक इनोवा गाड़ी बुक की थी। ईद मनाने के बाद बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात 2 बजे वे शामली से सिरसा के लिए चले थे। अलसुबह 5 बजे जींद पहुंचे। यहां तलोड़ा खेड़ी गांव के पास एक ट्रक सड़क किनारे ढाबे के नजदीक खड़ा हुआ था। तभी पीछे से इनोवा गाड़ी ने ट्रक में टक्कर मार दी। पुणे : वन विभाग के दफ्तर में रखे देसी बमों में हुआ धमाका, बड़ा हादसा टला इसी के साथ टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा में सवार 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल भिजवाया। बता दें इससे पहले भी शहर में इस तरह का हादसा हो चुका है. भरी गर्मी में बिना ब्लाउज के प्रियंका ने कराया फोटोशूट, साड़ी में दिए ऐसे पोज आरबीआई ने की बड़ी घोषणा, रेपो रेट छह फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी किया गया कलेक्शन : सिनेमाघरों में अब भी जमे हुए है 'पीएम मोदी', जानिए कितनी हुए कमाई