अनियंत्रित होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी कार, एक की मौत

नई दिल्ली : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह दिल्ली से लखनऊ की ओर से जा रही कार आगे चल रहे वाहन से टकराकर पलट गई। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें इससे पहले भी शहर में इस तरह के हादसे हो चुके है.

बंगाल में फिर भिड़े भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता, चार की मौत

ऐसा हुआ दर्दनाक हादसा 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में हुआ। मृतक की पहचान ओमकार के रूप में हुई। वहीं राजकुमार (22) पुत्र रघुवर पाल, रामजीत (20) पुत्र रामपाल, जगदीश (25) पुत्र रामदेव पाल, सुरेश पुत्र धर्म दास व राजू घायल हैं। सभी बहराइच के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि कार सवार सभी लोग दिल्ली से लौट रहे थे। सुबह तकरीबन छह बजे इनकी कार नसीरपुर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे वाहन से टकराकर पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। 

मानसून की दस्तक के साथ ही देश के कई राज्यों में अब भी जारी है गर्मी का कहर

इसी के साथ अस्पताल में कार चालक ओमकार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटनाग्रस्त कार दिल्ली की है। माना रहा है कि बहराइच के युवक कार को किराये पर लेकर जा रहे थे। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। 

अगले 24 घंटे में पूर्वोत्तर के त्रिपुरा में दस्तक दे सकता है मानसून

ममता के किले में एक और छेद, 17 टीएमसी पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन

कोरबा में आकाश से बरसी मौत की बिजली, कई मरे

Related News