अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में हुई सड़क दुर्घटना में उलेमा कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ही उनके परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी है. साथ ही इसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगो के घायल होने की जानकारी मिली है. यह घटना देर रात हुई, जिसमे उलमा कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन के साथ उनकी भाभी, भतीजी व चचेरे भाई की मौत हो गयी. ये सभी लोग जौनपुर से कानपुर जा रहे थे. वही घायलो को हालत गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी में बताया गया है कि यह सभी लोग जौनपुर से कानपुर शादी में शरीक होने जा रहे थे. जिसमे जायलो गाड़ी की सामने से आ रहे टैंकर से जोरदार भिडंत हो गई. जिसमे गाड़ी में सवार रेहाना खातून (37), अल्फिया (6) और हाफिज फखरे आलम (23) की मौके पर ही मौत हो गयी है. वही शकीला बानो (53), शब्दर अली (58), मौलाना बदरुद्दीन (53), उनकी पत्नी बिलकिश बेगम (45), अलाउद्दीन (42) व आजाद (24) गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलो का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी घायलो में से दो की स्तिथि बहुत ही नाजुक बताई जा रही है. पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है. हर चार मिनट में होती है एक सड़क दुर्घटना बस की चपेट में आया ऑटो, स्कूली बच्चे...