UP के एटा में बड़ा सड़क हादसा, ड्राइवर की झपकी लगने से एक दर्ज़न से अधिक लोगो की मौत

एटा : एक ट्रक में सवार होकर आगरा से तिलक समारोह से ख़ुशी - ख़ुशी लौट रहे लोगों की जिंदगी पल भर में ट्रक के नहर में उतरने से ख़त्म हो गई. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जलेसर सामुदायिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वहीं गंभीर घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक में सवार लोग आगरा से तिलक समारोह से लौट रहे थे. इस बीच एटा के जलेसर के पास यह ट्रक नहर में उतर गया. अचानक हुए इस हादसे में ट्रक में सवार 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 28 घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक के ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई.

हादसे की खबर लगते ही मौके पर कलेक्टर अमित किशोर और एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पुलिस बल के साथ पहुंच गए. दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है. ट्रक में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

यह भी देखें

पर्वतीय क्षेत्र में वाहन फिसला, 14 की मौत

अंधेरी रात में देवर और भाभी के साथ हुआ भयानक हादसा

 

Related News