मुरैना: मध्यप्रदेश की सड़कों को सीएम शिवराज विदेशी सड़कों से बेहतर बता चुके है. मगर वे ये बताना भूल गए की ये बेहतरी सिर्फ भाषणों के लिए है इसका असलियत से कोई वास्ता नहीं है. प्रदेश भर की सड़के और उनका हाल हर कोई जनता है. अब ताजा मामला मुरैना का है जहा सीवर लाइन के ऊपर सड़क बना दी गई और क्षमता से अधिकभार ले जाता एक ट्रक बीच बाजार में पलट गया. गनीमत यह रही की कोई इसकी चपेट में नहीं आया. वही विभाग की लापरवाही सीताराम पतिराम सड़क पर साफ दिख रही है. सड़क धसती रही और ट्रक पलट गया. खबर मिलते ही पुलिस भी पहुंची मगर तब तक ट्रक ड्राइवर फरार हो चूका था. स्थानीय पार्षद ने कहा कि ये दिखावा और विकास यात्रा के लिए रातों रात बनाई सड़क है और लाख मना करने के बाद भी सीवर लाइन के ऊपर बनाई गई थी जिसकी जानकारी सभी स्थानीय नेताओं और नगर निगम को है. पार्षद ने कहा कि सिर्फ वोट मांगे के समय ही जनता याद आती है बाकि समय ये हादसा आपको सरकार के काम की गवाही दे रहा है. आज सुबह: मुरैना में ट्रैक्टर-जीप की भिड़ंत में गई 12 जाने बीएसपी के मप्र अध्यक्ष पर महिला के अश्लील वीडियो बनाने का आरोप मंदसौर रेप: आरोपी के बयान आए सामने, कहा मैं निर्दोष