बालोद अर्जुंदा मार्ग पर पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण का काम करवा रहा है. इस मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का काम भी चल रहा है. सड़क निर्माण से आस-पास के लोगों को आवगमन की बेहतर सुवधा भी मिल सकेगी. पीडब्ल्यूडी इस सड़क का निर्माण लगभग 49 करोड़ की लागत से करवा रहा है. सड़क निर्माण के लिए पहले अवैध कब्जे को हटाया जाना है. सड़क के लिए किये गए सीमांकन में जनपद सदस्य रश्मि प्रेम साहू का मकान भी अवैध पाया गया है. जानकारी के अनुसार साहू ने कुछ वर्ष पहले ही मकान बनवाया है. साहू को नोटिस भी दिया जा चुका है. साहू ने नोटिस मिलने के बाद मकान को तोड़ने के लिए सहमति दे दी. इस मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए घुमका के तालाब किनारे से जुझारा नाला तक में ही 36 मकान सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे हैं. सड़क निर्माण के दायरे में मकानों की संख्या इसलिए भी बढ़ गई क्योंकि पहले जहां सड़क 4 मीटर ही चौड़ी की जानी थी अब वहां सड़क की चौड़ाई 14 मीटर बढ़ाई जाना है. बताया जाता है कि इस मार्ग पर अवैध कब्ज़ा काफी समय से हैं. कब्जे पर लम्बे समय से कार्रवाई न होने के करण यहां पर अवैध कब्ज़ा बढ़ गया. सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करते पाए जाने पर लगेगा जुर्माना सीएम रमन सिंह ने रेडियो वार्ता में प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया बिजली गिरने से एक युवक की मौत