सड़कें नहीं बन जाएंगी तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनूंगा, ऊर्जा मंत्री ने की घोषणा

भोपाल/ब्यूरो। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने इलाके में सड़कें नहीं बनने पर मंत्री ने जूते चप्पल त्याग दिए गए हैं। उन्होंने सड़कें न बनवा पाने पर शहर की जनता से माफी भी मांगी है। मंत्री ने कहा जब सड़कें नहीं बन जाएंगी, तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे।

दरअसल, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह अपने क्षेत्र में सड़कें नहीं बनने को लेकर नाराज है। सड़कों की खराब स्थिति और सड़कों का निर्माण नहीं होने की वजह से ऊर्जा मंत्री तोमर ने जूते-चप्पल का त्याग किया है। वे पथरीली सड़कों पर नंगे पैर ही चलते नजर आ रहे हैं। मंत्री ने कहा जब तक सड़कें नहीं बनती तब तक नंगे पैर घूमेंगे। उनके इस कदम की काफी चर्चा हो रही है।

इधर खंडवा पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव से इस मामले को लेकर जब सवाल किया तो मंत्री भार्गव ने कहा ऊर्जा मंत्री बेहद संवेदनशील और कर्मठ हैं। अगर उन्होंने सड़कों के कारण चप्पलें छोड़ी हैं तो मैं उन्हें चप्पल भी पहनाऊंगा और सड़कें भी बनवाऊंगा। मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जनप्रतिनिधि या मंत्रीगण कहीं भी अफसरों के सामने बेबस नहीं हैं।

अब सांस से पता चलेगा कैंसर है या नहीं, जानिए कैसे?

इस दिवाली Google Pay दे रहा खास ऑफर

बिना नींव के बना है तंजावुर का बृहदेश्वर मंदिर, 6 बड़े भूकंप के बाद भी नहीं आई खरोंच

Related News