अफगान की शांति का पैरोकार बना पाकिस्तान

वाॅशिंगटन : पाकिस्तान ने अब कश्मीर के साथ ही अफगानिस्तान की भी शांति का पैरोकार बनना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान ने कहा है कि कश्मीर और अफगानिस्तान का मामला एक जैसा है इसलिये दोनों का हल किया जाना चाहिये। गौरतलब है कि इसके पहले पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के हल हेतु रोना रोता रहा है, लेकिन अब पाकिस्तान ने कश्मीर के साथ-साथ अफगानिस्तान की शांति के लिये भी पैरोकार बनाना शुरू किया है।

वाॅशिंगटन स्थित थिंक टैंक स्टिमसन सेंटर में आयोजित चर्चा में हिस्सा लेते हुये पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष दूत मुशाहिद हुसैन सैयद ने कहा कि कश्मीर और अफगानिस्तान के मुद्दे को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि शांति के लिये दोनों विषयों का हल करना जरूरी है।

सैयद ने यह कहा कि अफगानिस्तान में शांति का रास्ता यदि कश्मीर से होकर जाने की बात कही जाये तो भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। संभवतः ऐसा पहली बार होगा जब पाकिस्तान ने कश्मीर मामले का हल अफगानिस्तान से जोड़ा है। सैयद ने चर्चा के दौरान कहा कि कश्मीर और अफगान की शांति को अलग-अलग नहीं देखा जाना चाहिये।

अफगानिस्तान में तालिबानी हमला, गोलियां चला रहे आतंकी

Related News