आजकल, टीवी की दुनिया में एमटीवी के शो रोडीज़ रिवॉल्यूशन का नाम बहुत लोकप्रिय हो चुका है. काफी लंबे समय से शो चर्चा में बना हुआ है. शो का ये 17वां सीज़न है और अब शो के पहले सीज़न के डायरेक्टर निवेदित अलावा ने लिखा कि इस शो में अब युवाओं को भटकाने और गाली गलौच के अलावा कुछ नहीं होता. निया शर्मा ने कोरोना वायरस के डर को लेकर कसा तंज, कही चौकाने वाली बात शो को लेकर निवेदित ने लिखा, हमने जब ये शुरू किया था तो हमारा मकसद था युवाओं को आपस में जोड़ना और उनमें कुछ अलग करने का, कुछ नया करने का जज़्बा पैदा करना. तारक मेहता की शूटिंग हुई ठप, सरकार से मेकर्स ने बोली ये बात इसके अलावा उन्होने आगे लिखा कि बीते कुछ सालों में जो इस शो का फॉर्मैट हो चुका है वो बिल्कुल गलत है. अब इस शो में एक दूसरे को धोखा देना, गाली गलौच, मारपीट, गंदी भाषा, यहां तक की एंकर्स भी वही भाषा बोलते दिखाई देते हैं.अब ये शो इस नीचे स्तर पर पहुंच चुका है कि एमटीवी का नाम ऐसे शो से जुड़े होना शर्म की बात है. आखिर इसमें भाग लेने वाले युवाओं को आगे चलकर असली दुनिया का सामना करना है. रिपीट टेलीकास्ट होंगे कई शोज, आज है शूटिंग का आखिरी दिन शहनाज गिल के एकतरफा प्यार पर 'पारस' ने बोली कड़वी बात आरती सिंह ने एक्स बॉयफ्रेंड की सालगिरह पर किया ऐसा काम