नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के लुटियन जोन स्थित घर में 29 नवम्बर को हुई चोरी ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. नींद उड़ने का कारण यह है कि थरूर का घर दिल्ली के पॉश इलाके लोधी एस्टेट में है. ये लुटियन जोन का हिस्सा है. यहां कई सांसदों और वीआईपी के घर हैं. सुरक्षा चाक-चौबंद होती है. इसके बावजूद चोरी हो गई. गौरतलब है कि चोरों ने थरूर के घर की दीवार फांदकर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और प्राइवेट ऑफिस में रखी बेहद कीमती नटराज की मूर्ति के अलावा गणेश की 12 मूर्तियां, हनुमान की 10 मूर्तियां और मंदिर की कुछ खास चीजों पर हाथ साफ कर दिया. यही नहीं ऑफिस से 32 जीबी की 12 पेनड्राइव, एक इंटरनेट डोंगल और कॉपर का वह गांधी चश्मा भी चोरी चला गया जो उन्हें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने पर नरेंद्र मोदी की ओर से उपहार में मिला था.सांसद थरूर ने इसकी शिकायत तुगलक रोड थाने में दर्ज कराई है.पुलिस ने आईपीसी-380/457 (सेंधमारी) में मामला दर्ज कर लिया है. ख़ास बात यह है कि थरूर ने कुछ दिन पहले ही पुलिस से उनके घर के आसपास पैट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की थी और उसके बाद यह चोरी हो जाने से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने से उसकी नींद उड़ी हुई है. पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं.डीसीपी जतिन नरवाल ने बताया कि आरोपियों की धर-पकड़ के लिए कई टीमें बनाई गई हैं, जो संदिग्धों पर नजर रखे हुए हैं. आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों का सुराग लग सके. पुलिस की आँखों के नीचे से चोर ले उड़े 30 लाख का सामान चोरों ने टुकड़ों में बदल दी एसपी की गाड़ी