बिहार : धनरुआ थाने के नीमा गांव के पास कैशवैन से 45 लाख रूपये की लूट हुई थी वही इस मामले में एसआईटी को एक बड़ा सुराग हाथ लगा है. पुलिस को इस अपराध में शामिल हुए 3 आरोपियों के हुलिए के बारे में ज्ञात हो चुका है. इस घटना के चश्मदीद गवाह के आधार पर पुलिस ने एक्सपर्ट की मदद से तीनो अपराधियों का स्कैच बनवाया. और कई जगहों पर छापे मारी भी की. बिहार पुलिस ने इस छापेमारी में 5 लोगो को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ भी की है, ज्ञात हो आपको तीन दिन पहले मसौढ़ी के जानकी मार्केट में स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा से बोलेरो में 45 लाख रुपये लेकर चार लोग निकले थे. वही कुछ दूरी पर सुनसान रास्ता आया जहाँ बाइक सवारों ने कार को चारो तरफ से घेर लिया, जिसमे दो अपराधी बंदूक के दम पर उनसे पैसो से भरा बेग छीनकर भाग गए. इस घटना के तुरंत बाद चारों बैंक कर्मचारी पुलिस चौकी पहुंचे और इस घटना के बारे में रिपोर्ट दर्ज करवाई, वहीं एक कर्मचारी ने उन अपराधियों का स्कैच भी बनवाया, फिलहाल पुलिस स्कैच के दम पर उन तीनो अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है और काफी हद तक उनके करीब भी पहुंच चुकी है. जानिए क्या चल रहा है हमारे देश की राजनीती में, पढिये राजनीतिक पार्टी से जुडी ताज़ा खबरें पत्नी की हत्या कर 72 टुकड़े करने वाले पति को आजीवन कारावास पूर्व मख्यमंत्री के बेटे ने फुटपाथ पर चलने वाले युवक को कुचला 7वी की छात्रा ने की आत्महत्या, पीरियड के दाग लगने पर टीचर ने डांटा