नई दिल्ली: कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने दुर्घटना के शिकार हुए एक परिचित शख्स की सहायता की थी. अपने इस परोपकार की खबर सबको देने के लिए उन्होंने उस व्यक्ति के साथ तस्वीरें भी खिंचाई और फेसबुक पर पोस्ट कर दी. किन्तु तस्वीर क्लिक कराने के लिए फिजिकली चैलेंज्ड शख्स की पैंट भी उतरवा दी गई. लोकसभा चुनाव: स्मृति ईरानी का तंज, कहा- भाग राहुल भाग कि जनता आती है... रॉबर्ट वाड्रा ने जिनकी सहायता की, उनका नाम श्याम लाल है. वाड्रा के दिल्ली गोल्फ कोर्स में खेलने के दौरान श्याम लाल पुराने साथी हुआ करते थे. वे गोल्फ कैडी के रूप में कार्य करते थे और वाड्रा के गोल्फ बैग उठाने समेत अन्य सहायता करते थे. किन्तु एक दिन घर जाते समय श्याम लाल को एक शराबी कार चालक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में श्याम लाल का एक पैर कट गया. रॉबर्ड वाड्रा ने कहा है कि उन्होंने श्याम लाल को उपचार के लिए पैसे दिए थे. उमा भारती को बीजेपी संगठन दे दी बढ़ी जवाबदारी, उपाध्यक्ष नियुक्त दरअसल, श्याम लाल अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे. उनकी मां भी हमेशा बीमार रहती थी. श्याम लाल वापस अपने पैरों पर खड़े हो सकें, इसलिए रॉबर्ड वाड्रा ने उन्हें आर्टिफिशियल पैर खरीदने में सहायता की. इसके बाद श्याम लाल फिर से गोल्फ कोर्स में नौकरी भी करने लगे. रॉबर्ड वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि ''श्याम लाल को देखकर अच्छा लगता है. मेरे लिए सबसे अहम् है कि वे खुश हैं और अपने परिवार के लिए कमाई कर रहे हैं.'' खबरें और भी:- लोकसभा चुनाव के लिए आज से आक्रामक प्रचार नीति अपनाएगी बीजेपी लोकसभा चुनाव: सीट बंटवारे से नाराज़ हैं सांसद, कुमारस्वामी बोले- अपने लोगों से खुद निपटे कांग्रेस आज से दिल्ली में बीजेपी करेगी विजय संकल्प सभा का आयोजन