जयपुर: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता स्मृति ईरानी को नसीहत दी है. वाड्रा ने कहा है कि स्मृति ईरानी को उन पर जुबानी हमला करने की जगह अपने चुनाव पर ध्यान देना चाहिए. रॉबर्ट वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि, 'स्मृति ईरानी जी, सम्मान के साथ कह रहा हूं कि कृपया मेरे खिलाफ हमला बोलने से अधिक अपने चुनाव पर ध्यान .' वाड्रा ने आगे लिखा है कि, 'भारत आपकी डिग्री/शैक्षणिक काबिलियत और इससे सम्बंधित विवाद के बारे में जानना चाहता है. सबसे पहले आप इसके बारे में अपना रुख स्पष्ट करें, उसके बाद दूसरे पर सवाल उठाएं. जनता यह देखने के लिए प्रतीक्षा कर रही है कि क्या आप योग्य हैं. कोई खुलासा या जवाब न मिलने का मतलब यही है कि आप योग्य नहीं हैं.' उल्लेखनीय है कि फेसबुक पोस्ट के जरिए रॉबर्ट वाड्रा अक्सर अपनी बात रखते रहे हैं. वाड्रा ने समय समय पर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा भी व्यक्त की है. रॉबर्ट वाड्रा ने फरवरी महीने में संकेत दिया है कि वे सक्रिय राजनीति में आ सकते हैं. वाड्रा ने कहा कि 'कई सालों में अर्जित किए गए अनुभव और सीख' का 'बेहतर उपयोग' किया जाना चाहिए. एक सोशल मीडिया पोस्ट में वाड्रा ने कहा कि 'एक दशक से अधिक समय से अलग अलग सरकारों ने देश के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की है.' जिसके लिए प्रचार करने पहुंचे अमित शाह, जनता से कर दी उसी को वोट न देने की अपील लोकसभा चुनाव: अयोध्या के इस बूथ पर नहीं पड़ा एक भी वोट, MP के एक बूथ पर मात्र 4 वोट अखिलेश मायावती जिसे चाहेंगे, वही अगला पीएम बनेगा - धर्मेंद्र यादव