भुखमरी के खिलाफ पिछले तीन सालों से सराहनीय काम करने वाली संस्था के साथ अब न्यूज़ ट्रैक भी जुड़ गया है. आपको बता दें कि रॉबिनहुड आर्मी इस 15 अगस्त को 10 लाख लोगों तक खाना पहुंचाएगी. इस मुहीम को सोशल मीडिया और इंटरनेट पर #Mission1million से शेयर और ट्रेंड किया जा रहा है. रोबिन हुड आर्मी' एक स्वयंसेवक संगठन है जो रेस्टोरेंट और शादी, पार्टियों से बचे हुए खाने को जरूरमंद लोगों तक पहुंचाने का काम करता है. इस सोशल ग्रुप में बड़े पैमाने पर छात्र और युवा कामकाजी पेशेवर जुड़े है जो बेघर परिवारों, अनाथाश्रमों और सार्वजनिक अस्पतालों में भूखे लोगों तक खाना पहुंचाने का काम करते है. दुनिया के 11 देशो में रॉबिनहुड आर्मी के रॉबिन्स करोड़ों लोगों तक खाना पहुंचाने का काम कर रहे है. बात अगर भारत की करें तो देश के 41 शहरों में रॉबिनहुड आर्मी काम कर रहा है जिसमे लगभग 21 लाख लोगों तक खाना पहुँचाने का काम किया जा चूका है. वहीं इस 15 अगस्त के मौके पर रॉबिनहुड आर्मी ने 10 लाख लोगों तक खाना पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. रॉबिनहुड आर्मी की इस मुहीम में इंदौर और भोपाल के लिए न्यूज ट्रैक की टीम भी उनका साथ दे रही है. ज्यादा जानकारी के लिए आप -Amit Trivedi :- 9691190195 -Pratik Bansal :- 9893379270 से संपर्क कर सकते है. एक भी पैसे खर्च किये बिना लाखों लोगो का पेट भर रही है 'रॉबिनहुड आर्मी' इस 15 अगस्त 'रोबिन हुड आर्मी' देश भर में पहुंचाएगी 10 लाख भूखे लोगों तक खाना #Mission1million: इस स्वतंत्रता दिवस भुखमरी के खिलाफ सबसे बड़ी जंग