नई दिल्लीः टेनिस जगत के दो बड़े दिग्गज रोजर फेडरर और राफेल नडाल अपने शानदार खेल लिए विश्व भर में फेमस हैं। फैंस उनकी मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं। कोर्ट पर जब भी यह एत दूसरे से भिड़ते हैं तो मुकाबला दिलचस्प होता है। दोनों खिलाड़ी वर्षों से एक दूसरे के बड़े प्रतिद्वंदी रहे हैं. हालांकि पूरे वर्ष एक दूसरे को हराने में मेहनत करने वाले खिलाड़ी लावेर कप में एक साथ खेलते हैं। स्पेन के नडाल और स्विटजरलैंड के फेडरर लावेर कप में यूरोप की टीम से खेलते हैं. हाल ही में लावेर कप में दोनों खिलाड़ी कोच के रोल में दिखे। लावेर कप ने यूरोप बनाम विश्व मुकाबले का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फाबियो फोगनिनी सिंगल्स मैच के दौरान ब्रेक में बेंच पर बैठे हैं. तभी फेडरर उनके पास आकर उन्हें आगे की मैच के लिए रणनीति बताते हैं, फेडरर के साथ-साथ नडाल भी उन्हें राय देते दिखाई दिए. दिलचस्प बात यह है कि फेडरर ने इस वीडियो को शेयर किया और साथ ही कैप्शन में लिखा 'कोच #Fedal'। ज्ञात हो कि फेडल फेडरर और नडाल को साथ मिलाकर कहा जाता है. हालांकि फाबियो इस मैच में 1-6,2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। दिन के पहले मुकाबले में स्टेफनॉस सिसिपास ने अमेरिका के टी फ्रिट्स को हराया और यूरोप को पहली जीत दिलाई थी. इसके बाद डोमिनिक थीम ने भी अपने सिंगल्स मैच में विजय प्राप्त की। ओलम्पिक से पहले भारत को बड़ा झटका, पी वी सिंधी को विश्व चैंपियन बनाने वाली कोच ने दिया इस्तीफा बीसीसीआई चुनाव 22 की जगह 23 अक्टूबर को होंगे, ये हैं कारण विराट को इस दिग्गज खिलाड़ी की कमी खलती है मैदान पर, रोहित शर्मा से मांगी मदद