Ind Vs Eng: बस 6 रन... और सचिन-सौरव के इस ख़ास क्लब में शामिल हो जाएगी रोहित-धवन की जोड़ी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की मौजूदा समय में बेस्ट ओपनिंग जोड़ी आज फिर मैदान में जलवा बिखेरने उतरेगी। यह जोड़ी सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और रोहित शर्मा की है। धवन पांच महीनों के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। आज धवन इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेंगे।

यह मैच धवन के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि यह उनके करियर का 150वां ODI होगा। इसके साथ ही धवन के पास इस मुकाबले को और भी यादगार बनाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, धवन के पास रोहित शर्मा के साथ मिलकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के क्लब में शामिल होने का अवसर है। दरअसल, अब तक के ODI करियर में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने 111 मुकाबले में कुल 4994 रन बनाए हैं। अगर, इंग्लैंड के खिलाफ ODI में यह जोड़ी 6 रन और बना लेती है, तो इस जोड़ी के कुल 5000 रन हो जाएंगे। ऐसे में धवन-रोहित बतौर सलामी जोड़ी पांच हजार रन बनाने वाली दूसरी भारतीय जोड़ी बन जाएगी।

इस मामले में ओवरऑल सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की ओपनिंग जोड़ी शीर्ष पर मौजूद है। इन दोनों ने मिलकर 136 ODI मैचों में कुल 6609 रन जोड़े हैं। ओवरऑल लिस्ट में रोहित-धवन की जोड़ी चौथे स्थान पर काबिज है। धवन टीम इंडिया में पांच माह के लम्बे अरसे के बाद बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनके लिए इंग्लैंड सीरीज बेहद अहम होने वाली है, क्योंकि उन्होंने अपना पिछला ODI वेस्टइंडीज के विरुद्ध अहमदाबाद में 11 फरवरी को खेला था। बता दें कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर भी जाना है। वहां ODI सीरीज में धवन को ही टीम इंडिया की कप्तान सौंपी गई है।

संभावित टीमें :-

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली/ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।

इंग्लिश टीम: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, रीस टॉपले और मैट पार्किंसन।

Ind Vs Eng: बस एक शतक.. और रोहित शर्मा बन जाएंगे विश्व के एकमात्र 'ऐसे' बल्लेबाज़

94 साल की उम्र 'गोल्ड मेडल' जीतकर भारत लौटीं भगवानी देवी ने एयरपोर्ट पर किया डांस, वीडियो वायरल

'IPL में तो आप रेस्ट नहीं लेते..', भारत के मैचों में 'आराम' करने वाले खिलाड़ियों पर भड़के गावस्कर

 

 

Related News