नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) सीजन में लगातार 5वीं शिकस्त झेलने के बाद मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा बेहद निराश दिखाई दिए. बुधवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई को 12 रनों से मात दी. मैच के बाद रोहित के बयान में हार का दर्द झलका. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से रणनीति, खराब बल्लेबाजी और सूर्यकुमार यादव को शिकस्त का जिम्मेदार बताया. इस मैच के बाद MI के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'मैच में हमने अच्छा खेल दिखाया. हम मैच जीतने के बिल्कुल नजदीक पहुंच गए थे. कुछ रन आउट हुए, जो हमारे खिलाफ गए. एक वक़्त था जब हम मैच में बराबरी की टक्कर दे रहे थे. हमने बिल्कुल हार नहीं मानी थी, मगर पंजाब किंग्स को जीत का क्रेडिट देना होगा, जिन्होंने दूसरे हाफ में बेहतरीन गेंदबाजी की.' रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, 'हम एक अलग सोच के साथ मैच खेल रहे हैं, किन्तु प्लान सही से काम नहीं कर पा रहा है. जिन खिलाड़ियों ने शानदार खेला, उन्हें भी श्रेय नहीं देना चाहता, क्योंकि पंजाब ने आज अधिक बेहतर खेल दिखाया. हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. हमें कुछ परिस्थितियों को समझने और उसके अनुसार रणनीति लागू करने की बेहद जरूरत है.' स्पेन का शहर मलागा 2022-23 में डेविस कप फाइनल्स की कर सकता है मेजबानी भुवनेश्वर, गोवा, नवी मुंबई में होने वाले है FIFA अंडर 17 महिला वर्ल्डकप के मैच उत्तरी आयरलैंड के फुटबॉल कोच का बड़ा बयान, कहा- "पुरुषों से अधिक भावुक होती हैं महिलाएं..."