दिल्ली: भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान शानदार पारी खेली. उन्होंने इस मैच में तेज खेलते हुए 97 रन बनाये. उसकी बदौलत भारत ने 76 रनों से जीत हासिल की. रोहित उसी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे थे जिसके लिए वह जाने जाते हैं. लेकिन वह महज तीन रनों से शतक बनाने से चूक गए. साथ ही एक वर्ल्ड रिकाॅर्ड की बराबरी करने का मौका भी उनके हाथ से चला गया. अगर बात करे टी-20 फ़ॉर्मेट में 3 शतक की, तो ये रिकॉर्ड अब तक सिर्फ कॉलिन मुनरो के नाम ही बना हुआ है. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए 3 टी-20 शतक लगाया है, अगर रोहित यहाँ पर 3 रन और बनाकर शतक बना लेते तो उनके नाम इस टी-20 फ़ॉर्मेट में 3 शतक जुड़ जाते. हिटमैन अब तक भारत के लिए 2 टी-20 शतक लगा चुके है, ऐसे में अगर वो कल 3 रन और बना लेते तो वो मुनरो की बराबरी कर लेते. ज्ञात हो की इससे पहले रोहित शर्मा ने नाम वनडे में 3 दोहरे शतक शामिल है. अगर रोहित आयरलैंड के खिलाफ एक और शतक लगा गए होते, तो वो टी-20 में 3 शतक और वनडे में 3 दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज होते. फीफा: बेल्जियम इंग्लैंड पर भारी पड़ी फीफा: ट्यूनीशिया ने पनामा को 2-1 से हराया, दोनों टीमों की टूर्नामेंट से विदाई दूसरा टी-20 : आज आयरलैंड का सूपड़ा साफ़ करने उतरेगी भारतीय टीम