आजकल जहाँ दुनियाभर की लगभग सभी कार निर्माता कम्पनी जल्द ही हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कार लाने की होड़ में लगी है, वहीं एक दिग्गज कम्पनी ऐसी भी है जिसने हाइब्रिड कारों की तरफ बढ़ने से इनकार किया है. जी हाँ हम बात करे है लक्ज़री कार निर्माता कम्पनी रोल्स रॉयस की. पिछले दिनों रोल्स के सीईओ टार्सटन मुलर ओटवोस ने कहा कि कम्पनी की हाइब्रिड कारें लाने में कोई रूचि नहीं है. कम्पनी का मानना है कि जब वह असल इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण में सक्षम हो जायेगी, वह ई-कार्स की तरफ रुख तभी करेगी. कम्पनी के सीईओ ने ऑटोकार वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि कम्पनी अपने ग्राहकों को सुपर लक्ज़री देना पसंद करती है. जिसमे वह बिलकुल भी समझौता नहीं करेगी. वह बोले नई तकनीक के चक्कर में क़्वालिटी से समझौता नहीं होगा, हम लोगों को भरोसेमंद प्रोडक्ट देना पसंद करेंगे बजाय एक नई तकनीक के प्रयोग के. खैर देखते है कि कब तक रोल्स रॉयस हाइब्रिड कार का निर्माण नहीं करती है. क्योकि समय की डिमांड के हिसाब से आने वाले सालों में हमें सब तरफ हाइब्रिड कार ही दिखनी है. GST इम्पैक्ट : हाइब्रिड कारों के बड़े दाम, टोयोटा केमरी हुई महँगी 2019 तक भारत की सड़कों पर दौड़ेगी वॉल्वो की इलेक्ट्रिक कार टेस्ला जल्द ही ला रही है म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस