नौकरी करने वाले व्यक्ति अपना अधिकतर समय ऑफिस या बाहर ही बिताते हैं, आज हर क्षेत्र में समानता पाई जाती हैं. ऐसे में स्त्री हो या पुरुष मिलकर एक ऑफिस में कार्य करते हैं. यह तो जाहिर सी बात है कि कार्य करते समय महिला हो या पुरूष आपस में टकरा ही जाते हैं, और उनमे से कोई न कोई आपको पसंद आ ही जाता हैं, यही टकराव धीरे-धीरे रोमांस या प्यार में तब्दील होने लगता हैं. लेकिन आपकी निजी जिन्दगी का यह प्यार आपके लिए महंगा भी साबित हो सकता हैं. यह हम आपसे ऐसी जानकारी शेयर कर रहे हैं, जो ऑफिस में रोमांस करने के लिए परेशानी का कारण बन सकती है. अतः आप निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें... इन बातों का रखें ध्यान... - अपने ऑफिस में अगर आप किसी को पसंद करते हैं, तो इस बात को अपने दिल तक ही सीमित रहने दे. इसे बॉस या उच्च पदाधिकारियों तक न पहुंचने दे. इससे उन्हें आशंका रहेंगी कि आपका काम प्रभावित हो रहा हैं. - ऑफिस के भीतर अपने पार्टनर से अधिक बातें न करें. - पार्टनर के साथ ऑफिस में ब्रेकफास्ट, लंच, और ब्रेक टी में न जाएं. - ऑफिस में आपका प्यार आपके काम के साथ-साथ आपके अन्य सहकर्मियों के लिए भी परेशानी बन सकता हैं. - अपने पार्टनर से जुड़ी और ऑफिस के कार्य सम्बंधित बातों में आप दखलअंदाजी करने से बचे. यें भी पढ़ें- अगर आप हैं बॉस से परशान, तो ये टिप्स बनाएंगे आपका काम AIIMS में निकली बंपर भर्ती, 34000 रु होगा वेतन यहां निकली स्नातक इंजीनियर के पद पर भर्ती, 25000 रु होगा वेतन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.