आज के समय में बीमारी हो या कोई आपदा दोनों ही मानव जीवन पर संकट बन ही जाती है. जिसमे से एक है कोरोना वायरस यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका अभी तक कोई तोड़ नहीं मिल पाया है. वहीं इस वायरस की चपेट में आने से 24000 से अधिक मौते हो चुकी है, जबकि लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हुए है. ऐसे में वैज्ञानिकों के लिए यह कहना जरा मुश्किल सा है कि इस बीमारी से कब तक निजात मिल पाएगा. अपने देश पुर्तगाल की मदद के बाद दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब अपने क्लब जुवेंटस की मदद के लिए भी आगे हैं. रोनाल्डो और क्लब के उनके साथी खिलाड़ियों और कोच ने अपने चार माह के वेतन का एक तिहाई हिस्सा क्लब को कोरोना वायरस महामारी से उबरने के लिए दिया है. जानकारी के बलिये हम बता दें कि यह कुल राशि करीब 752 करोड़ रुपये (90 मिलियन यूरो) है. इनमें अकेले रोनाल्डो ने 83.6 करोड़ रुपये (10 मिलियन यूरो) क्लब के लिए छोड़ दिए हैं. वह क्लब के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. रोनाल्डो पुर्तगाल के तीन अस्पतालों को दस-दस आईसीयू दान देने के लिए अलावा आठ करोड़ से ज्यादा की राशि दे चुके हैं. वसीम अकरम बोले, सहवाग नहीं, इस पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने बदली टेस्ट में ओपनिंग बैटिंग की स्टाइल खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ ऑस्ट्रेलिया ए लीग का महान खिलाड़ी आया कोरोना की चपेट में