रूप सेठाणी का एक हरियाणवी गीत है. इस मस्त गीत में दीपक देसवाल और मिस अदा मुख्य किरदार में नज़र आ रहे हैं.बता दने कि यह एक लेटेस्ट हरियाणवी वीडियो ट्रैक हैं. गाने में आवाज़ दीपक मोर की हैं. लख्मी चंद की क़लम से गाने के बोल तैयार हुए हैं व दीपक मोर ने गाने का म्यूज़िक तैयार किया हैं. गीत में दिखाया गया है कि सेठानी का रूप रंग देखकर गांव का नौजवान उसका दीवाना सा हो गया हैं और जब भी सेठानी घर से बाहर जाती वह आशिक बन उसके पीछे घूमने लगता हैं. सेठानी की कोमल सी काया हैं और दूध से सफेद उसकी त्वचा का रंग हैं. Roop Sethani Ka Song Lyrics तेरे दोनों हाथा के में लेरी यो लोठा पानी का सूरज ने जल देते देखा यो रूप सेठानी का घूंघर आले बाल जुल्फ और माथे पे टोली से वो नर भाग्यवान जिसके घर में ऐसी जोड़ी सै रोये रूप कर्म खाया वा शादी होरी सै सौ हूरा की हूर ने कंगाली खोरी सै इका टोटे में रंग में लूट रहिया सै रे कर्मा कहानी का सूरज ने जल देते देखा यो रूप सेठानी का अरे वो नर लागे लागे बिना बैरा होजा हो रूप राख ने जब मुंह खुल जा सै होजा दूर अँधेरा बैरा ना खटक लाग री दस सुध होगी ते होजा मरजाना मेरा. यह भी पढ़ें... साल का सबसे हिट राजस्थानी भजन, अरे खावा पीवा नाचा गावा... तूफानी सॉन्ग : ओ छोरी आजा ने मार बहाना आज कुछ करे तूफानी आज तो यो थारा भाई दिल हार गया, मैने उस जाटणी का प्यार मार गया बनारस की साड़ी का वादा कर आशिकी पाने में लगा हरियाणवी छोरा तेरे मारेंगे लव लेटर जो मेरे पे लिखे सै, घमंड में होरी शोका सा उठे सै