वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और हर कोई इसके लिए काफी एक्साइटेड भी है. जैसे इस वीक का आज पहला दिन है यानि रोज़ डे है जिस दिन सभी एक दूसरे को गुलाब देते हैं और अपने प्यार का इज़हार करते हैं. हर कोई अपने खास दोस्तों को गुलाब देकर खास विश करता है लेकिन क्या आप जानते हैं गुलाब के कुछ फायदे भी हटे हैं. सेहत से जुड़े कुछ फायदे हम आपको बताने जा रहे हैं. देसी गुलाब की लाल*गुलाबी आभा और इसकी सुगंध बेशक इसे फूलों का राजा बनाती है. यही वजह है कि वैलेंटाइन डे के आसपास इसकी डिमांड बेहद बढ़ जाती है. अपने पार्टनर को गुलाब देने से पहले जान लें उसके फायदे. गुलाब के 10 फायदे * कान में दर्द होने पर गुलाब की पत्तियों के रस की थोड़ी बूंदे कान में डालने से कान के दर्द में राहत मिलेगी. * गुलाब के अर्क में नींबू का रस मिलाकर दाद पर लगाने से दाद ठीक हो जाता है. * जी मिचलाना, गले में जलन, सीने में जलन जैसे रोगों को दूर करने के लिए 1 कप गुलाबजल, चैथाई कप संतरे का रस और चौथाई कप चूने का पानी को मिलाकर दिन में 2 बारी सेवन करें. आपको इन रोगों से निजात मिल जाएगी. * शरीर में जलन होने पर या हाथ पैर में जलन होने पर गुलाबजल को चंदन में मिलाकर इसका लेप लगाएं. * खाना खाने के बाद गुलकंद खाने से हाजमा ठीक रहता है. * मुंह की बदबू को दूर करने के लिए गुलाब के फूल, लौंग और चीनी को गुलाब जल में पीसकर गोलियां बनाकर चूसें. यह मुंह की दुर्गंध को दूर करता है. * चंदन के तेल में गुलाब के अर्क को मिलाकर मालिश करने से शीत पित्त में फायदा मिलता है. * सनाय की पत्ती को गुलकंद के साथ सेवन करने से कब्ज दूर होती है. * अत्याधिक गर्मी लगने पर या जलन होने पर 5 इलायची, 10 ग्राम गुलाब की पंखुड़ी, 5 काली मिर्च और 10 ग्राम मिश्री को पीसकर हर चार घंटे पर पीएं. आराम मिलेगा. * सफेद चंदन पाउडर में कपूर और गुलाब जल को मिलाकर माथे पर लगाने से सिर का दर्द ठीक हो जाता है. कोल्ड सोर की परेशानी को दूर करता है निम्बू मुंह की दुर्गन्ध कर सकती है आपको शर्मिंदा, इस तरह होगी दूर दांतों को साफ और सुंदर बनाने के लिए संतरे के छिलके का उपयोग