जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. 1. सवाल: विश्व का सबसे बड़ा जानवर कौन सा है? जवाब- लगभग 33 हाथियों का वजन, लंबाई 98 फीट, दुनिया का सबसे बड़ा जानवर अंटार्कटिक ब्लू व्हेल है, जिसका वजन 400,000 पाउंड होता है. 2. सवाल: पेट में गैस बनने पर कौन सा फल खाना चाहिए? जवाब- केला, अंगूर, नारियल पानी, तरबूज जैसे फल गैस की समस्या कम कर सकते हैं. 3. सवाल: भारत का वो कौन सा राज्य है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है? जवाब- आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) इस समय भारत का वो राज्य है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है. 4. सवाल: सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है? जवाब- सब्जियों की रानी मिर्च को कहा जाता है. 5. सवाल: भारत के किस शहर को गुलाबों का शहर कहा जाता है? जवाब- चंडीगढ़ को गुलाबों का शहर कहा जाता है. 6. सवाल: नसों की ताकत के लिए कौन सा फल खाएं? जवाब- जामुन, स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी और क्रैनबेरी नसों को फायदा पहुंचा सकते हैं. 7. सवाल: गुलाब किस देश का राष्ट्रीय फूल है? जवाब- अमेरिका का राष्ट्रीय फूल गुलाब है. 8. सवाल: दुनिया के किस देश में यूट्यूब बैन है ? जवाब- चीन में यूट्यूब बैन है. किस ग्रह पर सूर्यास्त नीले रंग का दिखता है? ऐसा देश कौन सा है, जिसने तंबाकू पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है? भारत के आसपास किस देश में यूट्यूब बैन है?