गुलाबजल बनाएगा आपके गालो को गुलाबी

गबजल हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है.अगर आप भी अपने गालो को गुलाबी बनाना चाहती है तो ऐसे में आप गुलाब जल का इस्तेमाल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

1-गुलाब जल में थोड़ा सा आर्गन ऑयल मिलाकर आप इसे मेकअप रिमूवर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है. आंखों के मेकअप को साफ़ करने के लिए इसका इस्तेमाल बहुत लाभप्रद होता है.इससे आपकी आँखे जलती नहीं है .

2-गुलाब जल के इस्तेमाल से स्किन पर कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते है.यह स्किन को बैक्टीरिया के इंफेक्शन से बचाने का काम करता है. मुंहासे होने पर गुलाब जल का इस्तेमाल करें. एक शुद्ध गुलाब जल का इस्तेमाल कर आप आसानी से अपनी त्वचा की केयर कर सकती हैं.

3-अपने बालों में  शैम्पू के बाद थोड़ा सा गुलाब जल छिड़के.इस तरीके से आप आसानी से चमकदार और बाउंसी बाल पा सकती हैं. आप ऐसा रोजाना बालों को धोने के बाद कर सकती हैं.

4-गुलाब जल की खुशबू बहुत अच्छी होती है. रोज इसे अपने कपड़ों पर छिड़क कर परफ्यूम की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं.

ऑर्गन आयल से बढाए अपनी खूबसूरती

अखरोट के सेवन से पाए दमकती त्वचा

यह हर्ब्स भी निखारते हैं आपका सौंदर्य

 

Related News