अक्सर देखा गया हैं कि बच्चे घर पर रोटी खाना पसंद नहीं करते हैं और उन्हें बाहर का फास्टफूड पसंद आता हैं. ऐसे में पिज़्ज़ा उन्हें काफी पसंद होता है. पिज़्ज़ा के लिए वो कहीं का भी खाना छोड़ सकते हैं . लेकिन ये चीज़ें उनके लिए हानिकारक भी होती है अगर ये अधिक हो जाये. ऐसे में आप अगर इन्हें आप घर पर ही हेल्दी तरीके से बनाए तो बेहतर रहेगा. घर की चीज़ों से आपकी सेहत को नुकसान भी नहीं होता है और आप हेल्दी रह सकते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए घर पर ही लजीज पिज्जा बनाने की आसान Recipe लेकर आए हैं. जानते हैं कैसे बनाएं इसे. आवश्यक सामग्री - मक्खन- आधा टीस्पून - रोटी- 1 - पिज्जा सॉस- 4 टीस्पून - शिमला मिर्च- आधा - प्याज- आधा - जालपेनो- 6 स्लाइस - मोजरेला चीज- आधा कप - जैतून- 10 टुकड़े - चिली फ्लेक्स- एक चौथाई टीस्पून - मिक्सड हर्ब्स- एक चौथाई टीस्पून बनाने की विधि - सबसे पहले तवे पर मक्खन गर्म करके उस पर रोटी हल्की गर्म करें. - सेंक बंद करके उस पर पिज्जा सॉस फैलाएं. - फिर इसके ऊपर शिमला मिर्च, प्याज, जालपेनो और जैतून के टुकड़े रखें. - अब इस पर मोजरेला चीज फैलाएं. - इसके बाद इसके ऊपर चिली फ्लेक्स और मिक्सड हर्ब्स छिड़कें. - फिर इसे कवर करके 3 मिनट तक पकाएं या फिर जब तक चीज मेल्ट न हो जाए तब तक पकने दें. - रोटी पिज्जा बन कर तैयार है. अब इसके स्लाइस काट कर सर्व करें. Recipe : नवरात्रि के समय बनाएं कुछ चटपटा, दही भल्ले होंगे टेस्टी Recipe : घर पर बना सकते हैं ढाबा स्टाइल अंडा करी Recipe : कभी नहीं खाया होगा फ्राइड राइस समोसा, जानिए कैसे बनाएं