नई दिल्ली: फीफा अंडर-17 विश्व कप कल से भारत में शुरू हो रहा है. जिसमे बेहद रोमांचकारी मुकाबले होना है. ऐसे में भारत इस बार फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. जिसमे फीफा अंडर-17 विश्वकप 6 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगा. ये टूर्नामेंट 23 दिन तक चलेगा. जिसमे कुल 52 मैच खेले जायेंगे. यह मुकाबले भारत के 6 शहरो में होंगे. फीफा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप में 6 कन्फेडरेशन देशों (एशिया, यूरोप, अफ्रीका, ओसानिया, साउथ अमेरिका और कैरिबियन देश) की कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भी फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के 6, 9, 12 और 16 अक्टूबर को मैच होना है. जिसके चलते दिल्ली में यातायात में किसी तरह से कोई परेशानी ना हो इसके लिए यातायात को डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिससे लोगो को कही जाने आने में परेशानी ना हो. ऐसे में मैच के दौरान उत्तर से दक्षिणी दिल्ली के लिए रिंग रोड-भैंरो रोड-मथुरा रोड-नीला गुंबद-आश्रम रिंग रोड होते हुए धौला कुंआ व मथुरा रोड की ओर जा सकेंगे. वही पूर्वी से पश्चिमी दिल्ली के लिए विकास मार्ग-आईटीओ- डीडीयू मार्ग- कनाट प्लेस-आरएमएल अस्पताल से अपर रिज रोड होते हुए पश्चिमी दिल्ली की ओर यातायात सुचारु रूप से चालू रहेगा. जिससे दिल्ली के लोगो तथा बाहर से आये लोगो को परेशानी ना हो. फीफा अंडर-17 विश्व कप: मैक्सिको की टीम पहुंची भारत फीफा अंडर-17 विश्व कप: देश को हमसे है उम्मीद - कोमल थाटल फीफा अंडर-17 विश्व कप: इस दिन खेलेगी भारतीय टीम जब जूते न होने की वजह से FIFA World Cup नहीं खेल पाया था भारत फीफा अंडर-17 विश्व कप: जानिए मैच का पूरा शेड्यूल, कब कहा खेलेगी कौन सी टीम