रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प के रिवोल्ट जो की एक इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी है की नई बाइक आरवी 400 और आरवी 300 इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च करने के बाद बाकी कंपनियां भी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। पुणे की कंपनी Rowwet electric ने पांच इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च किये हैं, जिनमें चार इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक इलेक्ट्रिक बाइक शामिल है।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीनों तरह की बैटरी दी गई हैं। इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। यब बैटरी 48 वोल्ट, 24 एंपीयर और 250 वॉट की मोटर के साथ आती हैं। तीनों बैटरियों की रैंज 90 किमी है। इसमें डुअल सस्पेंशन, ट्रेंडी बूट स्पेस, यूएसबी चार्जिंग, मोबाइल होल्डर, इजी बटन प्रेस फुटरेस्ट और टेललैंप का फीचर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक ये बाइक्स एक जनवरी, 2020 से सड़कों पर उतरेंगी और इनकी एक्स-शोरूम कीमत 51 हजार रुपये से डेढ़ लाख रुपये तक होगी। ग्राहक अपने बजट, स्पीड, रेंज और बैटरी के मुताबिक वाहन चुन सकते हैं। कंपनी ने अपने वाहनों में तीन प्रकार के बैटरी ऑप्शन जैसे लीथियम, लेड एसिड और पैटेंटेड ‘क्लिक’ बैटरी दी है। इसका फायदा यह होगा कि ग्राहकों को महंगी लीथियम बैटरी लेनी नहीं पडेंगी। वहीं फास्ट चार्जिंग के मुताबिक भी क्लिक बैटरी चुन सकते हैं और मात्र 12 मिनट में बैटरी चार्ज हो जाती है। कंपनी पहले अपने प्रोडक्ट्स महाराष्ट्र में बेचेगी, जिसके बाद बाकी जगहों पर बेचे जाएंगे। पहले साल कंपनी 10 हजार यूनिट ही बेचेगी।वही कंपनी का कहना है कि उन्होंने युवाओं को देखते हुए ये बाइक्स डिजाइन की हैं। साथ ही, इन बाइक को इस तरह से बनाया गया है कि सड़क पर चलाने में कोई दिक्कत नहीं पेश होगी। इसके लिए इनमें कुछ खास फीचर पेश किए गए हैं। हीरो मोटोकॉर्प साल के अंत तक पेश कर्जा ये दो नयी बाइक्स, EICMA मोटर शो में होगी पेश जापान ने बनायीं लकड़ी से 'सुपरकार' टोक्यो मोटर शो में होगी पेश, जाने इसकी खासियत मर्सडीज़-बैंज़ की नयी MPV का भारत में इंतज़ार होगा ख़तम, इस डेट को होगी लांच, जाने फीचर्स