शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत कोहली ने रचा एक और विराट रिकॉर्ड

बैंगलोर :  बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार को कोलकाता के खिलाफ 17वें मैच में 84 रन की धमाकेदार पारी खेलकर इंडियन टी-20 लीग में इतिहास रच दिया। इस 84 रन के साथ ही विराट कोहली (5110) इंडियन टी-20 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने चेन्नई के धाकड़ खिलाड़ी सुरेश रैना (5086) को पीछे छोड़ दिया है।

IPL 2019: पहली जीत को तरस रही RCB, आज देगी KKR को टक्कर

इस तरह बनाया शानदार रिकॉर्ड 

जानकारी के अनुसार विराट ने 168 मैचों के 160 पारियों में 5110 रन बनाए हैं, जबकि चेन्नई के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने 180 मैचों के 176 पारियों में 5086 रन बनाए हैं। विराट ने कोलकाता के खिलाफ इस मुकाबले में 49 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 84 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.42 का था।

आपस में ही मुकाबला कर रहे हैदराबाद के ये दो खिलाड़ी, एक शेर तो दूसरा सवा शेर... 

17 वां रन बना रिकॉर्ड का साक्षी 

जानकारी के मुताबिक कोहली ने टी-20 में 8000 रन भी पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए। कोहली ने आज के मैच में 17वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले भारतीयों बल्लेबाजों में सुरेश रैना (8110 रन) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। बता दें कि मैच में विराट कोहली (84) और एबी डीविलियर्स (63) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थी.

Jeep Compass Sport Plus भारत में हुई लॉन्च, मिलेंगे कई आधुनिक फीचर

समर में आँखों को सेफ रखेंगे ये स्टाइलिश सनग्लासेस

IPL 2019 : इन गेंदबाजों के दम पर हैदराबाद के बल्लेबाजों को घेरेगी दिल्ली कैपिटल

Related News