शानदार, जानदार रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल अपने लुक और पावर के दम पर आज हर युवा की पहली पसंद बन गई है. इस पावरफुल बाइक से अक्सर माइलेज की शिकायत रहती है, मगर एनफील्ड के कई मॉडल में एनफील्ड क्लासिक कंपनी लवर्स की इस शिकायत को दूर करती है और इस बात का सुबूत है इस बाइक का 37-40 किमी प्रति लीटर का माइलेज. बुलेट, बुलेट इलेक्ट्रा, क्लासिक, थंडरबर्ड हिमालयन और कॉन्टिनेंटल जीटी इस बेड़े की अन्य जानदार गाड़िया है जो हर वर्ग को लुभा रही है. क्लासिक और थंडरबर्ड 350 CC और 500 CC इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का माइलेज 37-40 किलोमीटर प्रति लीटर तक बताया गया है. बाइक में 346 CC, 4 स्ट्रोक, ट्वीनस्पार्क एयरकूल्ड इंजन है जो 20 PS का पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. रॉयल एनफील्ड के अलावा भारत में 350 CC रेंज में बजाज डोमिनर 400, महिंद्रा मोजो UT300 और UM रेनेग्रेड स्पोर्ट्स S मॉडल भी लोगो के बीच लोकप्रिय है. हुंडई मोटर इंडिया की लम्बी छलांग रॉयल एनफील्ड से मुकाबला कर रही है पाकिस्तान में 24 हजार की बुलेट ऑटो जगत में ऐसा करने वाली पहली कंपनी बनी निसान