Royal Enfield : इन पावरफुल मोटरसाइकिलों को आसानी से ला सकते है घर

जानी मानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Royal Enfield संभावित ग्राहकों की पसंदीदा बाइक उनके पॉकेट में फिट हो जाए इसलिए Bullet और Classic 350 को आपके लिए बेहद आसान बना रही है. Royal Enfield Bullet को 15,000 रुपये और Classic 350 को 20,000 रुपये की डाउन पेमेंट के साथ खरीदा जा सकता है. आपको पहले तीन महीनों के लिए कम EMI का भुगतान करने का लाभ भी मिलता है. यह ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए उपलब्ध है. बता दें, Bullet 350 की शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये है. वहीं, Classic 350 शुरुआती की कीमत 1.59 लाख रुपये है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

ऐश्वर्या राय बच्चन के सामने आने पर ऐसा था सिद्धार्थ शुक्ला का रिएक्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन फाइनेंस स्कीम्स के चलते Royal Enfield को बिक्री में काफी मदद मिल सकती है. Royal Enfield की बिक्री के आंकड़े देखें तो अप्रैल महीने में कंपनी ने सिर्फ 91 यूनिट्स की बिक्री की है. लॉकडाउन ने होम टेस्ट राइड जैसी सुविधाओं की पेशकश करने के लिए ब्रांड को आगे बढ़ाया है. कंपनी ने अपनी एक फैक्ट्री में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और बाकी की दोनों फैक्ट्री में कंपनी जल्द प्रोडक्शन शुरू कर सकती है. वही, एक्सेसिबिलिटी ग्राहकों के लिए अब एक समस्या से कम होनी चाहिए क्योंकि लगभग 120 शोरूम पहले ही आंशिक परिचालन शुरु कर चुके हैं. रॉयल एनफील्ड का लक्ष्य है कि मई के मध्य तक लगभग 300 डीलरशिप बन जाएं. टू-व्हीलर निर्माता ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए वारंटी और फ्री सर्विस की वैधता को दो महीने के लिए बढ़ा दिया था.

सुरक्षाकर्मी ने अपने ही साथी पर चलाई गोली, हैरान कर देगी पूरी ​डिटेल्स

अगर आपको नही पता तो बता दे कि Royal Enfield Classic 350 BS6 के सिंगल-चैनल, चेस्टनट रेड, एश, मर्सरी सिल्वर, रेडिच्च रेड की कीमतों में अब 2,754 रुपये बढ़कर 1,59,851 रुपये हो गई है, जबकि पहले 1,57,097 रुपये थी. वहीं, Classic 350 डुअल-चैनल, क्लासिक ब्लैक की कीमत 2,755 रुपये बढ़कर 1,67,780 रुपये हो गई है, जबकि पहले 1,65,025 रुपये थी. वहीं, Classic 350 डुअल-चैनल, गनमेटल ग्रे की कीमत सबसे ज्यादा 11,536 रुपये बढ़कर 1,81,327 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 1,69,791 रुपये थी. Classic 350 डुअल चैनल, सिग्नल्स एडिशन (AIrborne Blue & Stormrider Sand) की कीमत 2,755 रुपये बढ़कर 1,77,972 रुपये हो गई है, जबकि पहले 1,75,217 रुपये थी. वहीं, Classic 350 डुअल-चैनल स्टेल्थ ब्लैक एंड क्रोम ब्लैक की कीमत 2,755 बढ़कर 1,84,482 रुपये हो गई है, जबकि यह पहले 1,81,727 रुपये थी.

महाभारत के कृष्ण अर्जुन और अभिमन्यु आये एक साथ नजर

'उठा ले रे बाबा उठा ले' जैसे डायलॉग बोलकर हिट हुए परेश रावल

विमान से उतरे प्रवासी मजदूर तो, इस राज्य में हुआ जोरदार स्वागत

Related News