जल्द लॉन्च होगा रॉयल एनफील्ड का क्लासिक वर्जन, जानिए रिपोर्ट

नई क्लासिक मोटरसाइकल लाने की तैयारी में रॉयल एनफील्ड है. कुछ दिनों पहले नई क्लासिक बाइक की टेस्टिंग के दौरान की लीक हुई तस्वीरों से यह जानकारी सामने आई थी. अब एक बार फिर नई क्लासिक बाइक की तस्वीरें लीक हुई हैं, जिससे इसके कुछ नए डीटेल सामने आए हैं. लीक तस्वीर साफ हो गया है कि नई बाइक में वर्तमान मॉडल की तुलना में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे. आइए जानते है पूरी जानकारी बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक बाइक में इंजन उपलब्ध कराया गया है. संभावना है कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए वर्तमान क्लासिक मॉडल की तुलना में नई बाइक के इंजन के पावर और टॉर्क आउटपुट में बदलाव होंगे. इसमें एलईडी हेडलैम्प और अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेंगे.

KTM RC 125 ABS से 2019 Suzuki Gixxer SF कितनी है अलग, जानिए तुलना

हाल ही लीक मे सामने आई तस्वीरों के अनुसार नई क्लासिक में नए फुट पेग्स दिए गए हैं. इसका रियर ब्रेक लीवर भी नया है, जो वर्तमान मॉडल से छोटा है. रॉयल एनफील्ड ने प्रॉडक्ट की क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए कंपनी के साथ जापानी एक्सपर्ट्स को जोड़ा है. ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी की नई बाइक्स की क्वॉलिटी हर मामले में वर्तमान मॉडल्स से बेहतर होगी.नई क्लासिक बाइक्स कंपनी के मॉड्यूल जे आर्किटेक्चर पर आधारित है. इसी आर्किटेक्चर पर नई बुलेट और थंडरबर्ड भी आधारित होंगी. नई क्लासिक और इसी प्लैटफॉर्म वाली दूसरी बाइक्स साल 2020 की शुरुआत से बाजार में उतारी जाएंगी. कंपनी की इन बाइक को मार्केट के कैसा रिस्पांस मिलता है ये तो आने वाला समय ही बताएंगा.

इस जगह पर Honda एक्टिवा जैसे कई स्कूटर्स मिल रहे आधी कीमत पर

150cc की सभी बाइक्स हो सकती है बंद, पढ़े पूरी रिपोर्ट

ये शानदार बाइक है बेस्ट, मिलेगी ₹1 लाख से कम कीमत में

 

Related News