ये दोनों ही Royal Enfield Himalayan और BMW G 310 GS एक लोकप्रिय ऑफ-रोड बाइक्स हैं. किसी भी सड़क पर आसानी से इन बाइक्स को चलने के लिए बनाया गया है. इन बाइक्स पर आप खराब रास्तों पर भी बेहतर राइडिंग अनुभव का अहसास करेंगे. हालांकि, कीमत के मामले में BMW G 310 GS, Himalayan के मुकाबले लगभग तीन गुना महंगी है. आज हम आपको इन दोनों ही बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. दूसरे खास फीचर्स के बारे में इसके अलावा इन बाइक्स बारे मे जानने का आगे हम प्रयास करेंगे. Jk Tyre ने ये टायर किया लॉन्च, प्रीमियम मोटरसाइकिल्स लिए है ख़ास कंपनी ने पावर के लिए Royal Enfield Himalayan में 411 सीसी लॉन्ग स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 6500 आरपीएम 24 bhp की मैक्सिमम पावर और 4250 आरपीएम पर 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.BMW G 310 GS में पावर के लिए 313 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 34 bhp की मैक्सिमम पावर और 4250 आरपीएम पर 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका 6-स्पीड गियरबॉक्स से इस दमदार बाइक का इंजन लैस है. Hero Xtreme 200S स्पोर्ट्स सेगमेंट में है दमदार, जानिए रिव्यु प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्रंट में 220 मिलीमीटर ट्रेवल के साथ Royal Enfield Himalayan के 41 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है. वहीं, रियर में 180 मिलीमीटर व्हील ट्रेवल, लिंकेज के साथ मोनोशॉक दिया है. BMW G 310 GS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.49 लाख रुपये है. BMW G 310 GS के फ्रंट में अपसाइड डाउन फॉर्क दिया है. वहीं, इसके रियर में सॉलिड डाई-कास्ट एल्युमिनियम स्विंगग्राम, अडजस्टेबल प्रीलोड, मोनोशॉक दिया है. Royal Enfield Himalayan के स्टैंडर्ड ग्रेनाइट (ब्लैक) और स्नो (व्हाइट) कलर वेरिएंट्स की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.80 लाख रुपये है. 1.82 लाख रुपये वहीं, स्लेट ग्रे कलर ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत है. Royal Enfield Himalayan की तुलना में Hero XPulse 200 कितनी है अलग, जाने Hero की ये बाइक है दमदार, कीमत 1 लाख रु Bajaj Pulsar 220F है शानदार,ये बाइक दे रही चुनौती