कुछ महीने मार्केट से गायब रहेगी रॉयल एनफील्ड हिमालयन, जानिए क्यों?

इंजन में अपडेट के चलते कुछ महीनो के लिए मार्केट से गायब रहेगी रॉयल एनफील्ड की हिमालयन. आपको बता दें कि कम्पनी इस बाइक के इंजन को फ्यूज इंजेक्शन वर्जन के साथ बाजार में लाइ थी. रॉयल एनफील्ड अब भी काफी डिमांड में है. लेकिन IV नॉर्म्स के हिसाब से भारत में ये बाइक 31 मार्च के बाद से नहीं बेचीं जा सकती. यही कारण है कि इस बाइक को भरतीय ऑटोमोबाइल मार्केट से कुछ समय के लिए डिस्कन्टिन्यू किया गया है.

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड का हमालयन एक ऐसा ब्रांड है जो दुनियाभर में पसंद किया गया है. इस बाइक को खासकर लॉन्ग ड्राइव और माउंटेनिंग करने वाले लोग पसंद करते है. कम्पनी इस नए पॉवरफुल इंजन को लगाकर सबसे पहले यूरोप और इंडिया में ट्राई करने की योजना बना रही है. ख़बरों की माने तो इस नए इंजन के रूप में 750 cc इंजन का इंजन लगाया जायेगा . यह बाइक कम्पनी के चेन्नई प्लांट में बनने वाली अब तक की सबसे ताकतवर हिमालयन बाइक होगी.

इसके अलावा कम्पनी अपने कुछ अन्य मॉडल्स को भी बड़े इंजन के साथ लांच करने की योजना बना रही है. आने वाले साल यानि 2018 में रॉयल एनफील्ड का लक्ष्य 90 हजार बाइक निर्माण का है जो कि वर्ष 2000 में महज 25 हजार के आसपास था. कम्पनी की इस तेज ग्रोथ के पीछे कम्पनी के सीईओ और एमडी सिद्धार्थ लाल का अहम योगदान है.

आपको बता दे कि फ़िलहाल जो रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाजार में उपलब्ध है उसमे 411 CC का सिंगल सिलिंडर का इंजन लगा है जो कि 24.5 बीएचपी कि पावर और 32 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. लेकिन इसमें 750 cc का ताकतवर इंजन लगने के बाद इंजन 45 से 50 पीएस की पावर के साथ 60 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT ट्विन सिलिंडर बाइक 2017 के इटली मोटर साइकिल शो में ग्लोबल डेब्यू कर सकती है. वहीं हिमालयन का ताकतवर वर्जन भारत में 2018 में लांच हो सकती है.

होंडा की फोर्थ जनरेशन सिटी की बिक्री 2.5 लाख के पार पहुँची

जल्द ही इन 3 कारों के साथ भारत आ सकती है एमजी मोटर्स

Moto Guzzi के ब्रेकिंग सिस्टम में गड़बड़ी, वापस बुलाये ये 5 मॉडल

 

Related News