Royal Enfield बाइक ब्रिकी मे हुई फेल, कीमत मे भारी गिरावट

Royal Enfield 650 Twins बाइक गत वर्ष हुए बड़ी लॉन्च में से एक थी.भारतीय बाजार मे कंपनी ने इन दो नई बाइक्स को नवंबर 2018 में  में पेश किया था. शुरुआती मे Royal Enfield Interceptor 650 की कीमत 2.50 लाख रुपये रखी गयी है. इसके अलावा Royal Enfield Continental GT 650 की कीमत 2.65 लाख भारत मे बिक्री के लिए रखी गयी है. कंपनी ने इन बाइक्स को तीन साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 40000 किलोमीटर की वारंटी दी गई है. आप की जानकारी के लिए बता दे इन बाइक्स की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है.

इस साल 1000 बाइक्स बिक्री के आकड़े को Royal Enfield 650 Twins ने पार कर लिया था. इसके अलावा इस महीने 500 सीसी रेंज वाली Bullet, Thunderbird और Classic की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. साल के प्रथम माह मे Royal Enfield Bullet के केवल 127 यूनिट्स ही बिके, समकक्ष बाइक की तुलना मे इस बाइक की बिक्री में 51 फीसद की साल-दर-साल गिरावट हुई है. अगर बात करे Royal Enfield Thunderbird की तो कंपनी  जनवरी  में  केवल 146 बाइक्स ही बेच सकी. इस साल के प्रारंभ मे  Thunderbird मोटरसाइकिल की बिक्री में ​बीते साल के मुकाबले 19 फीसद की गिरावट हुई है. जबकि, Royal Enfield Classic की कंपनी केवल 854 यूनिट्स बेचने मे सफल हुई है. अगर बात करे इस  बाइक की तो इसकी बिक्री में 68 फीसद गत वर्ष की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है.को अपनी बाइको की बिक्री मे आ रही कमी से बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है. 

ग्राहकों के लिए बजाज की दो सबसे सस्ती बाइक, बहुत कम है कीमत

Brutale 800 RR America भारत में पेश, मिलेंगे सबसे धाकड़ फीचर्स

जल्द लॉन्च हो सकती है Hero XPulse 200, दिखाई दी झलक

Related News